The Indian Premier League 2021 is scheduled to begin on 9 April and the 14th season of this league will once again see a tough competition from the batsmen and bowlers on the field. The way there is no shortage of batsmen hitting sixes in IPL, there is also no shortage of sixes bowlers in this league. IPL has played 13 seasons so far and Piyush Chawla has the record of eating the most sixes in these last seasons of this league.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने वाली है और इस लीग के 14वें सीजन में एक बार फिर से मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइपीएल में जिस तरह से छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है तो वहीं इस लीग में छक्के खाने वाले गेंदबाजों की भी कोई कमी नहीं है। आइपीएल के अब तक 13 सीजन खेले जा चुके हैं और इस लीग के पिछले इन सीजन्स में सबसे ज्यादा छक्के खाने का रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम पर है।
#IPL2021 #PiyushChawla #MostSixesConceded